Bihar: सारण, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन के साथ छपरा पहुंचे, जंहा उन्होंने छपरा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। दरसल इस बार छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर खेसारीलाल यादव चुनाव लड़ेंगे। वह जिला परिषद अध्यक्ष के सरकारी आवास से खुले जीप में सवार होकर हजारों समर्थकों के साथ डाक बंगला रोड से होते हुए थाना चौक पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही नामांकन के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे जनता की सेवा और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके द्वारा छपरा की जनता से अपील किया गया की वे इस बार ईमानदार और मेहनती उम्मीदवार को मौका दें। इस पुरे कार्यक्रम के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और प्रशासन पूरे कार्यक्रम पर कड़ी नजर रख रही थ।