Bihar: कैमूर जिले के कुनकुनहिया नदी के समीप एक युवक का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के द्वारा शव को कब्ज में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है मृतक युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरी के निवासी रामविलास यादव के 21 वर्ष के पुत्र बलजीत कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलजीत कुमार छात्र हैं और बीएससी का एग्जाम देने के बाद कंपटीशन आदि की तैयारी के लिए प्रतिदिन भभुआ लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई करते थे बताया जा रहा है, 5 जून 2024 की दोपहर 12 बजे वह भभुआ लाइब्रेरी से पढ़ाई करके घर वापस लौटे इसके बाद अचानक घरवालों को बिना कोई सूचना दिया कहीं चले गए देर शाम तक जब वापस नहीं लौटे तो घर वालों को चिंता होने लगी काफी खोजबीन की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिली।
6 जून की सुबह कुनकुनहिया नदी के तट से गुजर रहे कुछ लोगों के द्वारा एक युवक का शव देखा गया मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल भभुआ पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्ज में ले लिया गया, पूछताछ के दौरान मृतक युवक की पहचान बलजीत कुमार पिता रामविलास यादव ग्राम बहेरी के रूप में हुई।
वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में हहाकार मचा हुआ है, मृतक परिजन द्वारा अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर एवं विद्युत करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शल परिजनों को सौंप दिया गया है इसके बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।