कैमूर, बिहार: दुर्गावती थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक सफाई कर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे पर खजुरा गांव के समीप अंडरपास के पास हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा
जानकारी के अनुसार जमुरनी गांव निवासी संगीना राम उर्फ सदलु राम (पिता- मुराहु राम) अपने साथी शंभू राम के साथ साइकिल से खजुरा से अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। संगीना राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंभू राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस और एनएचआई टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस और एनएचआई टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) दुर्गावती में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।
गांव में मातम का माहौल
इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।