Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार की सुबह पुलिस के द्वारा बिहार सरकार व बिहार सरकार जिला लोकपाल बोर्ड लगे दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। साथ ही मौके से दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करो में सुपौल जिले के करजाइन थाना क्षेत्र के करजाइन बाजार निवासी चंद्रमेव मेहता एवं पश्चिम चंपारण जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरसल थानाध्यक्ष गिरीश कुमार एवं एंटी लीकर टास्क फोर्स के प्रभारी विनय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो एवं सफेद रंग की एसयूवी 2 लग्जरी वाहनों में कई ब्रांडेड शराब लेकर दो तस्कर बिहार के मोहनिया की ओर जा रहे। जिसके बाद दोनों पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों का पीछा करना शुरू किया गया।
पुलिस को देख दोनों तस्कर अपनी-अपनी वाहनों को NH-19 से उतारकर ओवर ब्रिज के रास्ते सावठ गांव के रास्ते भागने लगा। इस दौरान पुलिस के द्वारा ग्राम सावठ में घेर कर पकड़ लिया गया। उक्त वाहन की जब तलाशी ली गई तो दोनों वाहन में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि दो लग्जरी वाहनों से 1146 लीटर शराब को बरामद किया गया है। दोनों वाहनों पर बिहार सरकार एवं बिहार सरकार जिला लोकपाल का बोर्ड भी लगा हुआ है। दोनों वाहनों को जप्त कर पकड़े गए दोनों तस्करो के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 93