Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम–गौरार में हुए भेड़ चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कैमूर की ओर से जानकारी दी गई कि 29 अप्रैल 2025 की रात अज्ञात चोरों द्वारा रामचंद्र पाल पिता–भगुनाथ पाल के यहां से करीब 60 भेड़ चोरी कर ली गई थी। इस मामले में थाना कांड संख्या 135/25 दर्ज किया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस को 30 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की भेड़ें छत्तीसगढ़ ले जाई जाने की तैयारी में हैं और इन्हें जंगलों में छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ मोहनियां के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। टीम ने छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे क्षेत्र में दबिश देकर 58 चोरी की भेड़ें बरामद कीं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में अलमकर खान उर्फ धरईया खान, फिलिम खान उर्फ पुईया, आजान खान, तीनों पिता अंकश खान एवं अंकश खान पिता उजल खान शामिल हैं। सभी आरोपी सोनभद्र जिले के कोण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोखा के बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और चोरी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई से भेड़ चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगेगा। साथ ही इलाके के पशुपालकों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ेगा। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।