
आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा की आज की राजनीति पूरी तरह से किसान और गरीब विरोधी हो चुकी है। विकास के नाम पर बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों की ज़मीन औने-पौने दामों पर हड़प रहे है। जिससे न तो मुआवज़ा मिल रहा है, न रोजगार, और उल्टे गरीब किसानों की खड़ी फसल को बुलडोज़र से रौंद दिया जा रहा है। यह केवल अन्याय नहीं बल्कि लूट है। राजद इसका विरोध हर स्तर पर करेगा। बूथ स्तर तक हमारी मज़बूत संगठनात्मक संरचना ही इस लड़ाई को जीतने की असली ताकत बनेगी।”
हम सभी को गांव-गांव जाकर लोगों के बीच सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताना होगा एवं सोशल मीडिया और नए माध्यमों का उपयोग करके सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना होगा। आगे उन्होंने बेरोजगारी और शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा की आज युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार है। लाखों युवा डिग्रियाँ लेकर घर बैठे हैं, जबकि सरकार की नीतियाँ उन्हें रोज़गार देने के बजाय निजीकरण और ठेकेदारी को बढ़ावा दे रही हैं। आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की सीएम नीतीश कुमार एवं भाजपा ने बिहार को कंगाल बना दिया है। किन्तु अब जनता जाग चुकी है। जनता ने ठान लिया है कि अगली बार राजद के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की सरकार बनेगी।