Home दुर्गावती गली में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 3...

गली में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 3 घायल

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को इसरी गांव में गली में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की गई। जिसमे दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  पहले पक्ष से  रोहित राम की पत्नी सोनी देवी व पुत्री रिंकी कुमारी घायल है। जबकि दूसरे पक्ष से स्व रामगहन के पुत्र जय कुमार घायल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिन्हे सूचना पर पहुंचे डायल 112 की पुलिस टीम ने दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराय। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसरी गांव निवासी सोनी देवी व जय कुमार के बीच गली में पानी गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही दखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल ईसरी गांव पहुंची और सभी घायलों को दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी का उपचार किया गया।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डायल 112 के पुलिसकर्मी दिलीप कुमार ने बताया कि हम लोगों को फोन आया कि ईसरी गांव में मारपीट हो गई है। सुचना मिलते ही तत्काल हम लोग गांव पहुंचे जहां पर तीन लोग आपस में मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद तुरंत सभी घायलों को दुर्गावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया।

Exit mobile version