Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”42″ order=”desc”]
जबकि मदीना राम, नंदे राम, मुखन बिंद, उपेंद्र यादव, निर्मल शर्मा, उमेश प्रजापति एवं अमावस बिंद कि कच्चा व खपरैल का घर गिर गए हैं। जिसमें कोई जान माल की छती तो नहीं हुई लेकिन खाने पीने एवं जरूरी कागजात उसी में दब गए। वही अकौढ़ी गांव की सिद्धनाथ दिक्षित के खपरैल मकान बारिश के कारण पुरी तरह से ध्वस्त हो गया। घर के सदस्य बाल-बाल बचे। परिवार को डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]
वही रामपुर गांव में शिव बच्चन राम का घर गिरने से उसमे दोनों पति पत्नी दब गए घण्टो मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनो को सुरक्षित बाहर निकला गया। जिसके बाद पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। जबकि दो बकरी व एक पाडी दब कर मर गए है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”45″ order=”desc”]
इसके बाद मईदाड खुर्द गांव में लल्लू बिंद के मिट्टी के दो घर जमुना राम के एक घर वही सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत झाली गांव के रमाकांत पासवान, सुभाष पासवान उसके भाई का दो दो घर गिर गया वही पांडेयपुर गांव के रमेश बिंद, सबार गांव के जितेंद्र पासवान, सुरेन्द पासवान, मडैचा के राजेश बिंद लेवा, बांध बराव, भीतरीबन्ध समेत दर्जनों गांव के कई दर्जन ग्रामीणों का घर गिर जाने से बेघर हो गए है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”47″ order=”desc”]
पीड़ित परिवारों ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई है। घटना के बाद की सूचना पर जिला आपदा प्रभारी वरुण जय कुमार,सीओ लवली कुमारी, बीडीओ दृष्टि पाठक, ने सभी जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने बताया कि हमलोगों ने निरीक्षण किया है इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”50″ order=”desc”]