Home गया गया जंक्शन पर वन्य जीव तस्करी नाकाम, 76 जीवित कछुए बरामद

गया जंक्शन पर वन्य जीव तस्करी नाकाम, 76 जीवित कछुए बरामद

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है।

Bihar: गयाजी रेलवे सुरक्षा बल ने गया जंक्शन पर सतर्कता दिखाते हुए वन्य जीव तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम किया है। ऑपरेशन विलेप के तहत की गई इस कार्रवाई में नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जीवित कछुए बरामद किए गए है, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट गया द्वारा की गई। आरपीएफ के अनुसार, सोमवार को स्टेशन परिसर में नियमित गश्त और अपराध निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच की तलाशी ली गई। जांच के दौरान कोच में लावारिस हालत में रखे चार पिठू बैग और एक झोला संदिग्ध पाए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजब इन बैगों की तलाशी ली गई तो उनके अंदर कुल 76 जीवित कछुए मिले। आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी इन बैगों पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद आरपीएफ ने कछुओं को कब्जे में लेकर उन्हें सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट गया लाया। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, मृत्युंजय कुमार अकेला, राकेश कुमार सिंह, शशि शेखर, देवेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद सहित आरपीएफ एवं सीपीडीएस टीम के जवान शामिल थे। सूचना मिलने पर गया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

रेंज अधिकारी आरती कुमारी के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण ने सभी 76 जीवित कछुओं को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अनुसार ये कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के हैं। इस बरामदगी से वन्य जीव तस्करी के संगठित नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है। आरपीएफ ने कहा कि रेल परिसरों में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए भी अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version