Home बिहार कई जिलों में तेज बारिश के साथ चली आंधी 3 लोगों की...

कई जिलों में तेज बारिश के साथ चली आंधी 3 लोगों की मौत, तापमान में दो से 4 डिग्री तक की गिरावट

Bihar: बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी चली इन जिलों में ओले भी गिरे हैं बिहार का मौसम 24 घंटे में बदल गया, आंधी से पेड़ गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं कई जगह पर आंधी की वजह से पेड़ों के बिजली के तारों पर गिरने और खंभे उखड़ जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है आंधी और बारिश की वजह से तापमान में दो से 4 दिन तक की गिरावट आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मंगलवार की रात वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में तेज बारिश के साथ आंधियां चली जिसमें खेतों में रखे गेहूं की फसल भींग गई, सीतामढ़ी में जमकर आंधी के साथ बारिश हुई जिले के रीगा में दीवार गिरने से बुजुर्ग और सुरसंड में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई, नानपुर के गौरी वार्ड संख्या 14 में पेड़ गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई, इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में खपरैल और झोपड़ी के छत गिर गए आम, लीची व गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है तार गिरने से कई जगह की बिजली सेवा भी बाधित हो गई है जिसे मरम्मत करने में विद्युत कर्मी जुटे हुए हैं।

मोतिहारी में मंगलवार की रात आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई तेज आंधी और पानी के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिस कारण 2 दर्जन से अधिक कच्चे मकान टूट गए, पकड़ीदयाल डुमरबाना वार्ड संख्या 9 बांध पर भट टोली में फिरोज मियां के घर तेज आंधी के कारण विशाल पेड़ गिर गया जिसमें दबने से फिरोज की आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

राज्य में पूर्वी और दक्षिणी पूरी हवा का प्रवाह हो रहा है इसकी रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे की है एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बना और दूसरा झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में बना इस कारण से राज्य में 24 घंटे के दौरान बारिश हुई है उत्तर पूर्व के सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में गरज के साथ बारिश हुई जबकि पटना में भी तेज हवाएं चली, बाकी क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा, राज्य के दक्षिणी भाग को छोड़कर अन्य सभी हिस्सों में दिन के तापमान में दो से 4 डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है।

ऐसे मौसम में पेट की बीमारियों के साथ हृदय व शुगर के रोगियों की समस्या होती है लिवर और किडनी के मरीजों के लिए भी है मौसम ठीक नहीं है, बच्चे से लेकर बीमार और वृद्ध को इस मौसम में काफी सावधानी से रखना होता है मौसम में ठंडा और गर्म का प्रभाव बीमार करने वाला होता है इस मौसम में धूप और बरसात के बाद गर्म हवाओं से बचना जरूरी है, मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप से राहत नहीं होगी पटना में मंगलवार की रात तेज हवा चली लेकिन बुधवार की सुबह धूप काफी तेज हो गई, धूप के कारण बढ़ी परेशानी से बीमारी का खतरा है डॉक्टरों का कहना है कि कड़ी धूप और अचानक से नमी के कारण समस्या हो रही है ऐसे मौसम में विशेष रूप से सावधान रहने को कहा गया है।

Exit mobile version