Bihar: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोढिहा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार रात्रि भुइयां टोले में एक युवक की गला दबा हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध निवासी राधेश्याम राम के रूप में की गई है, जो रामजन्म राम के पुत्र बताये जा रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर एसडीपीओ ने बताया कि युवक का गोढिहा गांव में ससुराल था। युवक ससुराल में आया हुआ था। भुइयां टोले में युवक की हत्या किस परिस्थिति में किया गया है इसकी जांच की जा रही है। हत्या का कारण पता लगाया जा रहा है। युवक के शरीर में कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले में स्वजनों के आवेदन पर प्राथमिकी की गई है। ससुराल के स्वजनों ने बताया कि राधेश्याम शुक्रवार को 2:00 बजे घर से निकले थे। शाम तक घर नहीं आने पर खोजबीन की जा रही थी कि शाम 6:00 बजे भुइयां टोली में शव होने की सूचना मिली। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। स्वजनों ने बताया कि गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं हत्या के इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है।
Post Views: 18