Home औरंगाबाद मदनपुर अंजनवा पहाड़ पर पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, कई...

मदनपुर अंजनवा पहाड़ पर पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, कई चक्र चली गोली

Bihar: औरंगाबाद जिले के मदनपुर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार के अहले सुबह नक्सल प्रभावित अंजनवा पहाड़ पर पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से कई चक्र  गोली भी चली। पुलिस के द्वारा चार चक्र गोली चलने की पुष्टि की गई है। वही पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग के बाद   नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए। इस मुठभेड़ का नेतृत्व मदनपुर एसडीपीओ अमित कुमार कर रहे थे। जिसमे  मदनपुर थाना पुलिस और एसटीएफ के जवान शामिल रहे। एसडीपीओ ने पुलिस और नक्सलियों के बीच गोली चलने की पुष्टि की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने बताया की मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा पहाड़ के पास आहर और पाइन का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। पुष्पांजली इंजिकान कंपनी के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। गुरुवार रात में हथियार लिए नक्सली कंपनी के कार्यस्थल पर पहुंचे और पोकलेन मशीन के आपरेटर उमेश कुमार और रात्रि सुरक्षा गार्ड संतोष कुमार को जगाया। दोनों से ठेकेदार के नाम पूछे। दोनों के द्वारा बताया गया कि ठेकेदार का नाम नहीं जानते हैं। जिसके बाद नक्सलियों के पोकलेन मशीन का चाभी और दोनों का मोबाइल छीनकर जंगल की ओर चले गए। जाने के दौरान नक्सलियों के द्वारा पोकलेन मशीन के आपरेटर और रात्रि गार्ड को बोला गया कि ठेकेदार को इसी नंबर पर बात करने के लिए बोलना। इसके साथ ही नक्सलियों के द्वारा लेवी की मांग की गई एवं लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

जिसके बाद इस मामले में कार्य करा रही कंपनी के साइड इंचार्य राहुल कुमार सिंह के द्वारा मदनपुर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी कराई गई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू किया। छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस रविवार के अहले सुबह जैसे कि अंजनवा पहाड़ के पास पहुंची की नक्सलियों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी। नक्सलियों के द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। बताया गया कि इस मामले में शामिल नक्सलियों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के को लेकर सर्च आपरेशन तेज किया गया है। जिला पुलिस साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ के बलों के द्वारा छापेमरी अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

Exit mobile version