Bihar: औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बुधवार की रात्रि जानपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक का फरसा से गर्दन काट हत्या कर दिया गया है। वही मृतक युवक की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में की गई है, जो मनोज पासवान के एकलौता पुत्र बताए जा रहे है। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा गुरुवार की सुबह हत्यारों को गिरफ्तारी को लेकर बारुण-दाउदनगर सड़क को जाम कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही पुलिस ने फरसे को भी बरामद कर लिया है। महेंद्र के घर से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस सड़क जाम किए ग्रामीणों से बात की और कहा कि घटना में जो भी संलिप्त हैं सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हिमांशु के पिता ने बताया की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। दरसल हिमांशु बुधवार की रात्रि करीब 9:00 बजे घर से बाहर निकला था कि गांव के ही महेंद्र यादव, साधु यादव उर्फ बीरेंद्र यादव,सुमन कुमार, नीतीश कुमार और रामकेवल यादव ने उसे पकड़ लिया और जबरन अपने घर के अंदर लेकर चले गए।
हिमांशु चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर हमलोग दौड़े तो महेंद्र समेत अन्य लोगों ने हमपर हमला कर दिए। जिससे हिमांशु को छुड़ा नही सके। उसके बाद सभी ने घर के अंदर उसकी हत्या कर दी। पिता ने बताया कि रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी गई। जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पाती तब तक हिमांशु की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि हिमांशु एकलौता पुत्र था। दो बहन है। इस घटना से गांव में तनाव कायम हो गया है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष रंजीत पासवान ने बताया कि घटना में एक की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया कि एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की है। घटना में प्रयुक्त फरसा और लाठी बरामद किया गया है। वही सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच जांच किया है।
Post Views: 40