Home रामपुर विवाद में मारपीट के दौरान घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

विवाद में मारपीट के दौरान घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

Bihar: रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनाव गांव में गुरुवार की अहले सुबह विवाद में मारपीट के दौरान घायल अधेड़ की इलाज की दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृत अधेड़ की पहचान पुनाव गांव निवासी रामनिवास यादव के रूप में की गई है। हालांकि इस घटना के संबंध में मृतक के बहु के द्वारा गुरुवार को ही मारपीट के सम्बन्ध में आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसमें उन्होंने बताया है कि गुरुवार की अहले सुबह वह गांव से पश्चिम दिशा में शौचालय के लिए निकली हुई थी। तभी वहां नरेंद्र यादव पिता स्वर्गीय शिवपूजन सिंह यादव द्वारा मुझे टहलने व उधर जाने से मना किया जाने लगा। जब मैने इसका विरोध किया तो मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मैं चिल्लाते हुए अपने घर जाने लगी तभी मेरा आवाज सुनकर मेरे ससुर वहा पहुंचे और मुझे बचाने लगे। 

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]

उनसे कारण पूछने लगे तभी यह अपने घर से सबल निकाल कर मेरे ससुर पर प्रहार कर दिया। जिससे मेरे ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए एवं खून की उल्टी करने लगे। उनका सर बीचों बीच फट गया एवं खून से लहूलुहान हो गए। जिसके बाद हमलोगो के द्वारा इलाज हेतु रामपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जंहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”112″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version