Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा उक्त थाना क्षेत्र के लेवाबांध और बाराडीह गांव के बीच दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस घटना में दोनों पक्षों से करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराडीह गांव निवासी एक युवक बाइक से रविवार की शाम लेवाबांध गांव होते हुए जा रहा था। इसी बीच वह किसी अन्य बाइक में टकरा गया। जिसके बाद लेवाबांध गांव के लोगों ने उस बाइक सवार युवक को जमकर पीटा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही फिर सोमवार की सुबह में लेवाबांध गांव के दो युवक बाइक से कुछ काम के लिए बाराडीह गांव गए थे। जंहा बाराडीह गांव के लोगों ने रविवार की शाम हुए मारपीट का बदला लेने के लिए दोनों युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों गांव के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही करमचट थाना, बेलांव थाना, भभुआ पुलिस लाइन से फोर्स समेत भभुआ एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी लेते हुए लोगों को समझा कर शांत कराया। फिर दोनों पक्षों के घायलों को थाने पर आवेदन के लिए बुलाया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के घायल और लोगों की भीड़ जुट गई।
जहां भभुआ एसडीपीओ और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया। साथ ही दोनों पक्षों से मारपीट के मामले में आवेदन भी लिया गया। इस मामले में भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने बताया कि लेवाबांध और बाराडीह गांव के बीच दो पक्षों में बाइक टकराने की वजह से मारपीट हो गया था। जिसमें एक पक्ष से 7 और दूसरे पक्ष से 5 घायल बताए जा रहे है। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस अनुसंधान करते हुए एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Post Views: 47