Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सभी नाव से सोन नद पार कर सोन डिला जा रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई। जिससे नाव सवार सभी सोन नद में डूब गए। जिसमे से 14 महिलाओं समेत 16 को सकुशल बचा लिया गया। जबकि 1 का शव बरामद किया गया है एवं 5 की तलाशी अभी जारी है। बरामद शव की पहचान बड़ेम गांव निवासी सलीम अंसारी की 21 वर्षीय पुत्री तमन्ना परवीन के रूप में की गई है।
वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ निकहत परवीन, आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी, बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंच कैंप कर रहे है। बीडीओ ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सीडीपीओ संजय कुमार पांडेय पहुंच चुके हैं। कुछ देर में डीएम श्रीकांत शास्त्री पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। अधिकारियों के साथ गोताखोर महिलाओ की तलाश कर रहे है।