Home औरंगाबाद युवक का अपहरण कर माँगा फिरौती, 2 आरोपित गिरफ्तार

युवक का अपहरण कर माँगा फिरौती, 2 आरोपित गिरफ्तार

Bihar:  हरियाणा के फरीदाबाद से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक अपराधी के द्वारा पहले युवक का अपहरण किया गया। फिर पुलिसकर्मी बन युवक के परिजन से पैसे की मांग की गई। जिस मामले में पुलिस ने दो युवको को  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवको में पल्ला थाना क्षेत्र के सरस्वती कालोनी निवासी राजेश एवं दीपक का नाम शामिल है। दरसल बिहार के औरंगाबाद जिले के देवड़ा गांव निवासी ज्ञान चंद पिछले 30 वर्षों से हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरज नगर में रहते हैँ। ज्ञान चंद के द्वारा इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसमे उन्होंने बताया था की उनका छोटा भाई पिंटू उनके साथ ही रहता था। वह काम की तलाश में बाहर जाता रहता था। वही 16 अगस्त को उनका छोटा भाई पिंटू बाहर गया था। किन्तु देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद ज्ञान चंद के द्वारा अपने भाई पिंटू को काल किया गया। किंतु पिंटू ने काल नहीं उठाया। इसके थोड़ी देर जब उन्होंने दोबारा   काल किया तो एक अन्य युवक ने फोन उठाया। फोन उठाने वाले ने कहा कि वह पुलिस कांस्टेबल बोल रहा हैं। तुम्हारे  छोटे भाई को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है। अगर पिंटू को छुड़वाना है, तो आठ हजार रुपये लेकर सरस्वती कालोनी के नए पुल के पास आ जाओ। ज्ञानचंद को पुलिसकर्मी की बातों पर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने पल्ला थाना में शिकायत दी।

जीवके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर को जांच में लगाया गया। क्राइम ब्रांच ने काल ट्रेस करते हुए रविवार को आरोपित राजेश और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नया पल्ला पुल के पास घूम रहे थे। उनकी नजर पिंटू पर पड़ गई। दोनों को रुपये की जरूरत थी। वह पिंटू को अपनी बाइक पर बैठाकर सरस्वती कालोनी ले गए। वहां उसको एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसके भाई से फोन करके मामला रफा दफा करने की एवज में रुपये मांगे। आरोपित नशे के आदी है। वह पैसे की जरूरत पड़ने पर चोरी और छीना झपटी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों आरोपितों को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

 

Exit mobile version