Bihar: औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू हत्याकांड का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए प्रियांशु की पत्नी गूंजा समेत 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पत्नी गूंजा सिंह एवं झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र केे रामाबांध धुरुआ निवासी जयशंकर चौबे पिता महेंद्र चौबे एवं इसी गांव का मुकेश शर्मा पिता रामाशीष शर्मा के रूप में की गई है। जिसके बाद तीनों को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि गिरफ्तार पत्नी गुंजा ने अपने बयान में बताया है कि प्रियांशु के साथ डेढ़ माह पूर्व उसकी शादी हुई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

किन्तु विवाह के पूर्व से ही गूंजा का अपने फूफा जीवन सिंह के साथ 15 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुंजा इस विवाह से खुश नहीं थी। जिस कारण विवाह होने के बाद अपनी जीवन से प्रियांशु को हटाने के लिए अपने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। पत्नी ने बताया कि प्रियांशु जब 24 जून की शाम बनारस से वापस घर लौट रहा था तब वह इस बात की सूचना अपने फूफा को दी। फूफा के द्वारा गोली मारने के लिए शूटर से बात की गई। पत्नी के द्वारा दी गई लोकेशन के आधार पर शूटर ने नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन से घर लौटने के क्रम में रास्ते में लेंबोखाप गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी के अनुसार गिरफ्तार जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा के द्वारा शूटर को मोबाइल का सिम उपलब्ध करवाया गया था।
एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल गुंजा के फूफा जीवन सिंह समेत शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरसल घटना के प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस घटना के खुलासा के लिए सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई एवं एसआइटी को कांड के खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसआइटी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पत्नी समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि जीवन सिंह का डालटेनगंज में बड़ा कारोबार है। कई यात्री बसों और ट्रकों का संचालन करते हैं।
Post Views: 51