Bihar: गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-19 (दिल्ली-कोलकाता मुख्य मार्ग) से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बीती रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। दरसल यह घटना गोखुला नदी पुल के समीप की है। जंहा सड़क पर खड़ी एक कंटेनर ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। वही इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित कुमार सिंह (जो वर्तमान में रोहतास जिले के गंजास पंचायत के मुखिया थे), पिता रामबहादुर सिंह, ग्राम जयपुर गसांडीह, थाना सासाराम मुफस्सिल, जिला रोहतास एवं रामाशीष सिंह यादव, पिता वदी सिंह यादव, ग्राम छोटका अमवा, थाना चांद, जिला कैमूर के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही इस हादसे की जानकारी मिलते ही गंजास पंचायत और बाराचट्टी क्षेत्र में कोहराम मच गया। सुबह होते ही पंचायत प्रतिनिधि, स्वजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में बाराचट्टी थाना पहुंचे। सभी ने मुखिया अमित कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित कुमार सिंह अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे और उनकी छवि एक जनप्रिय मुखिया की थी। साथ ही लोगों ने रात में बिना लाइट के बीच सड़क पर ट्रक खड़ा करने वाले चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रशिक्षु डीएसपी पिंकी कुमारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।