Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क किनारे युवक का शव देखा गया तो तुरन्त इसकी जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच की। युवक के मुंह एवं छाती पर चोट के निशान हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
मृत युवक की पत्नी अनीता देवी ने पुलिस को बताया कि पति भागलपुर के तिलकामांझी में डेरा लेकर अकेले रहकर रंग रोगन का काम करते थे, मैं अपने बच्चों के साथ मायका अलीगंज में रहती थी। मृतक का भाई अमित कुमार दास ने बताया कि मेरे भाई का नवगछिया की एक महिला से अवैध संबंध था। 2 माह पहले अपने भाई के डेरा में उस महिला से मिला था तो मैंने पूछा कि आप क्यों मेरे भाई के रूम में आते-जाते रहती है तो महिला बोली आप मेरे देवर है और कमल किशोर दास मेरे पति है। महिला के पति ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
धमकी के बाद से मेरा भाई डरकर रहता था। महिला व उसके पति और उसके दोस्तों ने मिलकर मेरे भाई को लोहे के रड, पत्थर, लाठी, डंडा से बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया और लाश को छुपाने के नियत से ग्राम-तेतरी, मध्य विद्यालय के पास स्थित झाड़ी में मारकर फेंक दिया। अवैध संबंध को लेकर ही मेरे भाई की हत्या की गई है। घटनास्थल के पास पिछले दो दिनों से सर्कस चल रहा था। मंगलवार की रात तेज बारिश होने से 10 बजे के बाद सर्कस बंद हो गया था। पुलिस को कमल किशोर दास के पास मिले पर्स से 10 रुपए और उस महिला का फोटो मिला है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामला हत्या का है कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक के भाई अमित कुमार दास के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।