Home भागलपुर भागलपुर में बारातियों पर हमला और लूटपाट: नाबालिग से छेड़खानी के विरोध...

भागलपुर में बारातियों पर हमला और लूटपाट: नाबालिग से छेड़खानी के विरोध में हिंसा, FIR दर्ज

भागलपुर के इसीपुर में नाबालिग से छेड़खानी के विरोध पर बारातियों पर हमला

Bihar, भागलपुर: इसीपुर थाना क्षेत्र के सीमानपुर मोड़ के पास बारात के दौरान मारपीट और लूटपाट की गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि डीजे के पास नाबालिग लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दर्जनों लोगों ने एकजुट होकर बारातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान कई लोग घायल हुए और गाड़ियों में रखे जेवरात लूट लिए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर बारात हमला

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार, दूल्हा हनुमान मंदिर में प्रणाम करने पहुंचा था। इसी दौरान पीछे डीजे गाड़ी के पास महिलाएं डांस कर रही थीं। तभी गांव के युवक मोहम्मद मोजशम (20) पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और नाबालिग का कपड़ा खींचने का आरोप लगा। विरोध होने पर वह गुस्से में आ गया और नाबालिग को धक्का देकर गिरा दिया।

इसके बाद वह अपने परिजनों और गांव के कई लोगों को बुलाकर मौके पर पहुंचा। करीब 50 लोगों की भीड़ ने अचानक बारातियों पर हमला बोल दिया।

हमला और लूटपाट की घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार— बारात पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। बाराती जान बचाकर आसपास के खेतों और गलियों में भागे। हमलावरों ने बारात की गाड़ियों को तोड़ा-फोड़ा और उनमें रखे जेवरात व सामान लूट लिया। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए।

दूल्हे के पिता ने क्या कहा?

दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर ने बताया— “हम लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। हमारी गाड़ियों में रखे जेवरात और अन्य सामान लूट लिए गए। पुलिस आने से पहले ही सभी हमलावर भाग चुके थे।”

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने इसीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और सभी प्रमुख आरोपितों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

FIR में नामजद आरोपित

प्रमुख नामजद आरोपितों में शामिल— मोहम्मद मोजशम, मोहम्मद हकीकत अंसारी, मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद आंसर अंसारी, मोहम्मद रहबर अंसारी, मोहम्मद हल्लो अंसारी, मोहम्मद बल्लो अंसारी की पत्नी, मोहम्मद मन्नान अंसारी व उसकी पत्नी एवं लगभग 50 अज्ञात व्यक्ति है।

Exit mobile version