Home रामपुर सोन नहर में डूबने से विवाहिता की हुई मौत

सोन नहर में डूबने से विवाहिता की हुई मौत

Bihar: रामपुर स्थानीय प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को सोन उच्च स्तरीय नहर में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरी गांव के माया देवी के रूप में की गई है, जो विजय डोम की पत्नी बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव में अपने बहन के पास गई हुई थी। जो सोमवार की सुबह अपने बहन से मिलकर पानापुर बगीचे में जा रही थी। इसी बीच बेलाव बाजार से लगभग 500 मीटर पश्चिम स्थित सोन नहर के किनारे बैठी थी। इसी दौरान उसको चक्कर आया और वह नहर में गिर गई।

घटना की जानकारी होते ही बेलाव थानाध्यक्ष अनीश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद गोताखोर को बुलाया गया। जिसके मदद से काफी खोजबीन करने के बाद शाम करीब 5:00 बजे शव को निकाला गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि एक महिला की नहर में डूबने से मौत हो गयी है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 

 

Exit mobile version