Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हत्या के बाद मृतक के पिता रामप्रवेश सिंह के द्वारा गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी लेकिन दर्ज प्राथमिकी के इतर भी सुराग रहने की संभावना पुलिस व आम लोग भी लगा रहे थे, जिसे पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पर्दाफाश कर दिया, हत्याकांड मामले में अरवल जिला के लोरी निवासी श्याम किशोर शर्मा के पुत्र मनीष कुमार और उसी गांव के नंदकिशोर कुमार के पुत्र प्रवीण कुमार तथा मृतक की पत्नी और मनीष कुमार की कथित प्रेमिका मिक्की कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्ठा, एक जिंदा कारतूस, तीन एंड्रॉयड फोन, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
मृतक गौतम की पत्नी मिक्की कुमारी और लोरी गांव निवासी मनीष कुमार दूर के भाई बहन है लेकिन दोनों में पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था दोनों में मिलना जुलना और मोबाइल पर बात होते रहता था जिसका विरोध मृतक गौतम द्वारा किया जाता था इसी बाधा को दूर करने के लिए और मिलने जुलने व बात करने में बाधा बन रहे पति को हमेशा के लिए रास्ता से हटाने के लिए महिला की कथित प्रेमी द्वारा पति की हत्या कर दी गई।