Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही पीएम मोदी ने लोकगायिका शारदा सिन्हा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी मैया का आशीर्वाद बिहार और हम सभी पर इसी प्रकार बना रहे। आगे कहा की बिहार की समृद्धि और विकास के लिए वे जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। दरसल पीएम मोदी बेगूसराय जिले के उलाव हवाई अड्डा पर राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जंहा उन्होंने मंच पर ही छठ व्रतियों को सूप बांटा।
आगे उन्होंने कहा की जब से चुनाव की घोषणा हुई है, हम सब देख रहे हैं। एक तरफ एनडीए है जहां चिराग जी, कुशवाहा जी, नीतीश जी जैसे समझदार नेता हैं। वहीं दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। इस महालठबंधन में अटक, लटक, झटक, पटक दल है। राजद दो दशक से कोई चुनाव नहीं जीता है, लेकिन अपनी अहंकार अटकी है। इस अंधकार में जेएमएम को झट दिया। कांग्रेस 35 साल से बिहार में राजद की पिछलग्गू बनी हुई, राजद ने इस बार उसको भी पटक दिया। वीआइपी को फटका दिया। लेफ्ट दल को लटका दिया है। प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोलेते हुए कहा कि आप सभी युवा हैं अपने दादा व पिताजी से उस समय के बारे में जाने। हत्या, रंगदारी, लूट धमकी दौर था।