Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर शाम नाथनगर थाना पुलिस ने राघोपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर पुलिया के समीप से एक प्लास्टिक बोरे में बंद शव बरामद किया। बोरे में मिट्टी और बालू भरा हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। जब पुलिस ने बोरा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया। युवक के शव को तीन टुकड़ों में काटा गया था और उसके दोनों हाथ मोटी नायलॉन रस्सी से बंधे हुए थे। शव को जैकेट की चेन से कसकर बंद किया गया था। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो कहलगांव के मकससपुर निवासी संतोष दास का भांजा था। परिजनों ने 24 दिसंबर को नाथनगर थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लगातार तलाश के बाद यह दर्दनाक सच्चाई सामने आई। पुलिस जांच में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि हत्या से पहले अभिषेक की जांघ में गोली मारी गई थी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (हेक्सा ब्लेड) की मदद से शव के टुकड़े किए गए। आरोपियों ने यह भी बताया कि मृतक का सिर और दोनों पैर गंगा नदी में फेंक दिए गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में मिर्जापुर निवासी राधे, ऋतिक और आयुष को गिरफ्तार किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी, डीएसपी टू और नाथनगर थाना प्रभारी खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई जारी है।