Home बेगूसराय पुलिस एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड अपराधी हुआ जख्मी, गिरफ्तार

पुलिस एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड अपराधी हुआ जख्मी, गिरफ्तार

पुलिस को देखते ही अपराधी के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई।

घायल अपराधी को उठा कर ले जाते ग्रामीण

Bihar: बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा दियारा का मोस्ट वांटेड अपराधी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए प्रशासन के द्वारा अस्पताल भेजा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में जानकरी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया की बुधवार की रात्रि सुचना मिली थी की तेघड़ा थाना क्षेत्र के दियारा में बड़े संख्या में अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए हैं। जिसकी सुचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए एसटीएफ पुलिस बल के साथ 3-4 थानों की पुलिस दियारा क्षेत्र पहुंची। जंहा पुलिस को देखते ही अपराधी के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई। उसके जवाब में पुलिस के द्वारा भी गोलीबारी की गई। जिसमें दियारा क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधी नीरज सिंह को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं पर गिर गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया अभी चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। अपराधियों के साथ आर्म्स भी बरामद हुई है। घायल मोस्ट वांटेड अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना की सूचना एफएसएल टीम को दी गई। एफएसएल की टीम सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है । उन्होंने बताया अभी पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी चल रही है।

 

Exit mobile version