Home भागलपुर जदयू महानगर अध्यक्ष पर लोहे की राड और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला

जदयू महानगर अध्यक्ष पर लोहे की राड और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला

Bihar: भागलपुर, जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप यादव राजा पर शनिवार को परबत्ती मोहल्ले में जानलेवा हमला कर उनकी जान लेने का कोशिश किया गया। यह घटना तब घटी जब महानगर अध्यक्ष राजदीप परबत्ती मोहल्ले स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वह परबत्ती पहुंचे वहां रास्ते में स्थानीय सूरज यादव के मिल जाने पर उनसे बातें करने लगे। तेज धूप होने के कारण सूरज के साथ एक किराना स्टोर में प्रवेश कर बात कर रहे थे। तभी उन्हें तीन-चार की संख्या में आये लोगो ने किराना स्टोर से खींच कर बाहर निकाला फिर बेतहाशा लाठी-डंडे से जमकर पीटा इस दौरान उन्हें बचाने कोई नहीं आया। हमलावरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर बेरहमी से लाठी-डंडे-लोहे की राड से मार कर जमीन पर गिरा दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

लोहे की राड और लाठी-डंडे के प्रहार से ललाट, नाक, कमर, पीठ आदि में काफी चोटें आई है। घटना की सुचना पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एवं  विश्वविद्यालय, तातारपुर और जोगसर थाने की पुलिस के अलावा एसआइइटी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की सूचना पर हमलावर जख्मी हालत में राजदीप यादव को छोड़ कर भाग निकले। घटना के सम्बन्ध में राजदीप यादव के लिखित बयान पर विश्वविद्यालय थाने में धनंजय यादव, कन्हैया यादव, छोटू यादव, नरेंद्र यादव, पलटू यादव को आरोपित बनाया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छापेमारी कर हमलावरों में एक धनंजय यादव के घर से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक एयरगन और एक फरसा बरामद किया है।

जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी, 3 घायल

प्रेम प्रसंग में चाकू मार युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

कपड़ा व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला बुरी तरह से झुलसे, एक गिरफ्तार

मक्के से लदे पिकअप के पलटने से 6 की मौत, 20 घायल

पुलिस ने भयादोहन कर राहगीरों को लूटा, ASI समेत 3 गिरफ्तार

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी ने उसके पिता को चाकू मार कर दिया हत्या, गिरफ्तार

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर ने जमकर साधा निशाना

छपरा में शराब पार्टी का हुआ खुलासा, टीओपी प्रभारी समेत 5 गिरफ्तार

अपराधियों ने गोदरेज शोरूम के आनर समेत दो को मारा गोली, मौत

दिनदहाड़े अपराधियों ने आभूषण दुकान में किया लूट, विराध करने पर मारा गोली

पुलिस हमलावरों में  किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एक पक्ष से केस दर्ज होने के बाद धनंजय के पिता चंदर यादव विश्वविद्यालय थाने अपने पक्ष से केस दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विश्वविद्यालय पुलिस का कहना है कि उनके घर से हथियार बरामद किया गया है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया की पलटू यादव ने राजदीप यादव के गले से दो सोने की चेन छीन ली जबकि धनंजय यादव समेत अन्य ने हमले के बाद कपड़े फाड़ डाले, धनंजय ने पैंट की जेब से 15 हजार रुपये भी छीन लिए। वही जब उनपर हमला हो रहा था तब हमलावरों में धनंजय यादव ने उनका गला दबाकर भी जान से मारने का प्रयास किया, कन्हैया पैंट खोल नंगा करने का प्रयास कर रहा था तभी स्थानीय सूरज यादव, रणवीर यादव आदि भी पहुंच गए। पुलिस के भी आ जाने से जान बची। वरना हमलावर उनकी जान ले लेते।

युवक ने लड़की को भगा ले जाकर कर ली शादी फिर कर दी हत्या

मारपीट व कट्टा से फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार

इस्कॉन के माध्यम से नपं हाटा में श्री जगन्नाथ जी का निकला भव्य रथयात्रा

19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

कुर्की जब्ती को गई पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मारपीट मामले में दोनों पक्षों से नौ गिरफ्तार

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट दो घायल

सिरसी में जबरन जमीन पर की गई जुताई विरोध पर दो महिलाओं के साथ मारपीट

पूर्व के विवाद में पिता पुत्र एवं महिलाओं को साथ मारपीट

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन द्वारा किया गया चक्का जाम

वही इस घटना की वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राजदीप यादव को हमलावर पीटते हुए गाली-गलौज कर बोल रहे हैं कि हमारी जमीन पर कब्जा करने आए थे। तुम ऊपर टोला का खुद को किंग समझते हो। जान ले लेंगे। तुम्हें मालूम नहीं हमारे परिवार के बारे में। हमलावरों में एक उन्हें पानी भी पिलाता है। यह भी बोलता है कि यहां के दामाद हो। ममता भी आ रहा है। ऐसा किये क्यों। हमारी जमीन पर आए क्यों। इधर स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा तेजी से फैल रही है कि राजदीप यादव की परबत्ती में ससुराल है। वह यदि जमीन कब्जा की नीयत से आते तो हथियार के साथ आते। उनके पास लाइसेंसी हथियार है। राजदीप ने बताया कि वह अपने ससुराल जा रहे थे। स्वर्गीय कामेश्वर यादव के परिवार से उनका पुराना संबंध रहा है। उनके पुत्र सूरज यादव के रास्ते में मिल जाने पर बातचीत करने लगा। हमलावर भी स्वर्गीय कामेश्वर यादव के भतीजे हैं जिनका पारिवारिक जमीनी विवाद उसी बेशकीमती भूखंड को लेकर चला आ रहा है। राजदीप के वहां आने को दूसरे पक्ष में गहरी नाराजगी थी।

 

 

 

Exit mobile version