Home भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर दो छात्र संगठन में जमकर मारपीट

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर दो छात्र संगठन में जमकर मारपीट

Bihar: भागलपुर जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को वर्चस्व को लेकर दो छात्र संगठनों के बीच जमकर मारपीट किया गया है। जिस मामले में छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव का आरोप है कि उन्हें फोन कर बुलाया गया फिर कैंपस में उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। उन्होंने मारपीट का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। घायल हुए छात्र राजद के अध्यक्ष लालू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआपको बता दे की यह पूरी घटना विश्वविद्यालय थाना पुलिस एवं सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में हुई है। साथ ही मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 10 से 15 एबीवीपी कार्यकर्ता छात्र राजद के अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरसल विश्वविद्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से छात्र राजद और एबीवीपी  कार्यकर्ताओं के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रहा था। दोनों एक-दूसरे पर प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे हैं। वही इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

छात्र संगठनों का आरोप है कि उनकी संलिप्तता के कारण भ्रष्टाचार बढ़ा है और छात्रों का शोषण किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर विश्वविद्यालय के छात्र राजद के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि यह विद्यार्थी परिषद का गुंडागर्दी है हमारे विश्वविद्यालय अध्यक्ष को फोन कर बुलाया और कहा कि कोई काम है करवा दीजिए जिसके बाद लालू यादव विश्वविद्यालय पहुंचे तो पहले से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लाठी डंडे लेकर तैयार थे। जैसे ही लालू यादव घुसे 15-20 की संख्या में लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया।  इस घटना में विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा।

 

 

 

Exit mobile version