Home चैनपुर कैमूर में पूर्व विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत...

कैमूर में पूर्व विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर, तीन गिरफ्तार

कैमूर: रंजिश में युवक पर हमला, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर, तीन आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदुरना टोला मड़ईपर में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में अजीत यादव (पिता छोटेलाल सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार आरोपी

घायल की मां उर्मिला देवी ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे उनका पुत्र दरवाजे पर बैठा था। उसी दौरान गांव के ही संजय यादव, आनंद यादव, नीतीश यादव (सभी पिता गुलाब यादव), गुलाब यादव व उसकी पत्नी पार्वती देवी हथियार और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और अजीत यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में उसका सिर फट गया और तलवार से प्रहार के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने अजीत यादव के गले से सोने की चेन और जेब से ₹5,000 भी छीन लिए। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को बचाया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय कुमार यादव, गुलाब यादव एवं एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version