Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव के ग्राम नन्ना के समीप गुरुवार की रात 9 बजे के करीब एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने तांडव मचा दिया पहले तो ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी, वहां से भगाने के क्रम में सामने से आ रहे हैं बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण कुल 3 लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो का इलाज जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवक की पहचान महेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र वकील यादव के रूप में हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान राजेश यादव के 18 वर्ष से पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है, वहीं घायल ई रिक्शा चालक की पहचान सुभाष यादव पिता उदित यादव के रूप में हुई है, तीनों ग्राम नन्ना के निवासी हैं।
दुर्घटना की जानकारी देते हुए घायल ई रिक्शा चालक सुभाष यादव ने बताया रात 9 बजे के करीब ई रिक्शा चलाकर वह अपने घर जा रहे थे नन्ना मोड़ के समीप जैसे ही वह गाड़ी सिरबीट जाने वाले मार्ग में मुड़ी तभी तेज रफ्तार की एक स्कार्पियो ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा पलट गया और रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहां से भगाने के क्रम में लोदीपुर जाने वाले रास्ते के पास स्थित पोखरे के समीप खरिगांवा की तरफ से ग्राम नन्ना के ही दो युवक वकील यादव एवं रोहित यादव अपने घर लौट रहे थे।
तभी तेज रफ्तार के स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गम्भीर घायल हो गए गंभीर स्थिति में घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में वकील यादव की मौत हो गई जबकि रोहित यादव को वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां रोहित यादव जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं रिक्शा चालक का सदस्य अस्पताल में इलाज हुआ है।
इस घटना की सूचना स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा 112 नंबर की पुलिस को दी गई जिनके द्वारा हजरा मोड़ के समीप दुर्घटना के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो वाहन चालक को पकड़ा गया, दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो के दाहिने तरफ के आगे का पूरा चक्का क्षतिग्रस्त है भगाने के क्रम में और भी क्षतिग्रस्त हो गया था, पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो कब्जे में लेकर एवं चालक को पड़कर थाने ले जाया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां वकील यादव की मौत हो गई थी, जबकि रोहित यादव को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, एक अन्य घायल व्यक्ति सुभाष यादव का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है उन्हें भी सर में गंभीर चोट है, दुर्घटना में वकील यादव की हुई मौत के मामले में शव को कब्जे में लेकर रात में ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे हैं स्कार्पियो चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है, हालांकि इस मामले में मृतक के परिजन शव के दाह संस्कार में चले जाने के कारण अभी तक घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।