Home जमुई थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी...

थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत

सिविल सर्जन के घर डकैती: थाना के सामने बेहोशी की सुई लगाकर लूट | जमुई

बेहोशी की सुई से डकैती

Bihar, जमुई: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस को खुलेआम चुनौती देने से भी नहीं डर रहे। गिद्धौर थाना के ठीक सामने महज 15 से 20 फीट की दूरी पर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे, तत्कालीन सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के आवास में घुसकर बदमाशों ने पहले परिवार के तीन सदस्यों को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, फिर जमकर लूटपाट कर फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बेहोशी की सुई से डकैती

घटना की जानकारी सुबह करीब 8:30 बजे उस वक्त हुई, जब सिविल सर्जन के पुत्र डॉ. विक्रम सत्यार्थी को हल्की होश आई। उन्होंने तत्काल फोन कर अपनी पत्नी, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पूरे इलाके में घटना की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही झाझा विधायक दामोदर रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।

घटना के बाद सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी, उनकी पत्नी पुष्पम सत्यार्थी और पुत्र डॉ. विक्रम सत्यार्थी को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डॉ. अरविंद कुमार समेत डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

80 लाख रुपये की मांग, हत्या की सुपारी देने का दावा
डॉ. विक्रम सत्यार्थी ने बताया कि सुबह वे लोग घर के हॉल में बैठे थे, तभी करीब पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उन्हें, उनके पिता और मां को बंधक बनाकर बेडरूम में ले गए और 80 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। अपराधियों ने दावा किया कि किसी ने उन्हें बताया है कि घर में 80 लाख रुपये रखे हैं और तीनों की हत्या की सुपारी दी गई है। इसके बाद हल्ला नहीं करने की धमकी देते हुए तीनों को इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे वे बेहोश हो गए।

वहीं पुष्पम सत्यार्थी ने बताया कि सुबह दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने मुंह बंद कर हथियार का भय दिखाया और कहा कि हत्या की सुपारी मिली है, लेकिन डॉक्टर साहब अच्छे हैं इसलिए जान नहीं लेंगे। इसके बाद तीनों को बेहोशी की सुई लगा दी गई और डकैती को अंजाम दिया गया।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाश कितने रुपये नकद, जेवरात और अन्य कीमती सामान लूटकर ले गए हैं, लेकिन बड़ी लूट की आशंका जताई जा रही है। घटना थाना के ठीक सामने होने के कारण पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version