Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में छोटू कुमार पिता सुदामा बिंद ग्राम गाजीपुर चैनपुर जबकि विकास कुमार पिता कन्हैया राम ग्राम मदुरना का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया छोटू कुमार नशे में घर के लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहे थे जिसकी सूचना युवक के पिता के द्वारा थाने में दी गई थी, तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छोटू कुमार को पड़कर पूछताछ की जाने लगी तो उसके मुंह से शराब की महक रही थी जिसे चैनपुर सीएचसी लाकर मेडिकल जांच कर गया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है।
वही स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम मदुरना से विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो नशे में गांव के ही लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास कुमार को पड़कर थाना लाया, उन्हें भी चैनपुर सीएचसी में ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया, वह भी शराब में नशे में पाए गए, कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।