Home दुर्गावती स्कार्पियो ने खड़ी ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत...

स्कार्पियो ने खड़ी ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत 7 घायल

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। जिसके कारण स्कार्पियो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्रारंभिक उपचार कर, स्थिति गंभीर देखते हुए सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में कुल 10 लोग सवार थे, जो जाशिम खान के भगिनी के शादी में चैनपुर थाना के ग्राम नौघरा ज रहे थे। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। मृतकों में स्कार्पियो के चालक जासीम खान, पिता- नाशिम खां एवं सोनु खान, पिता हाशिमुदिन खाँ शामिल हैं। वहीं घायलों में आतिफ खान, रब्बार खान, सैफ खान, अजीम खान, सोनू खान, सादाब खान एवं अमीर खान शामिल है।

जैसे इस घटना की सूचना मिली सभी लोग प्रखंड पीएससी पहुंच गए और बेहतर इलाज के प्रबंध में जुड़ गए हालत काफी दर्दनाक थे। सभी युवकों को गंभीर स्थिति में देख सबके चेहरे नाम पड़ गए और ऐसी घटना को देखकर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया।

 

 

Exit mobile version