Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के बाद महिला सिपाहियों के आक्रोश से पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई, सूचना पर डीएसपी मुख्यालय एस के पांडे, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण, महिला थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया, आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेज दिया गया, वही पीड़ित महिला सिपाही ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि 27 अक्टूबर की देर रात बाथरूम में मुंह धो रही थी और दरवाजा खुला था, अचानक किसी ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया मैंने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं खुला इसी दौरान एक व्यक्ति बाहर से दरवाजा खोलकर अंदर आ गया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो उसने मेरा मुंह बंद कर दिया मैंने उसे धक्का दिया तो मेरे मुंह पर थप्पड़ मार कर भाग गया चिल्लाने की आवाज सुनकर कई महिला सिपाही व हवलदार जमा हो गए जिस रूम में वह भागकर छिपा था उसका दरवाजा तोड़कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम पीटीसी सिपाही जैनेंद्र सिंह पिता ध्रुव सिंह घर बसुहारी दिनारा भोजपुर आरा बताया, उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, आरोपित सिपाही को सुरक्षा के मद्देनजर नगर थाना में रखा गया और अगले दिन न्यायालय भेजा गया, छत्तीसगढ़ चुनाव में बिहार सैन्य पुलिस के चले जाने के बाद विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यालय से स्वाभिमान बटालियन की 70 महिला सिपाहियों को बगहा से नवगछिया भेजा गया है, ये शुक्रवार को नवगछिया पहुंचीं, सभी 70 महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में रखा गया था, वहीं पर पीटीसी करनेवाले जवान भी रह रहे हैं।