Home भागलपुर सीओ के ऊपर महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, गिरफ्तार

सीओ के ऊपर महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, गिरफ्तार

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर सीओ के ऊपर एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है, नवगछिया के लालकोठी स्थित किराए के रूम में नारायणपुर अजय कुमार सरकार ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है वही पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

महिला ने पुलिस को फोन करके बताया था कि नारायणपुर सीओ उनके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे हैं सूचना मिलते ही नवगछिया महिला थाना की पुलिस पहुंच कर सीओ को गिरफ्तार किया साथ ही महिला को सीओ से मुक्त कराते हुए मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पीड़िता के अनुसार दाखिल खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था सीओ उसे अपने साथ रूम में लेकर पहुंचे और वहां जबरदस्ती करने लगे उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया वह किसी तरह बाथरूम में घुस गयी और वहां से पुलिस को फोन किया जिसके बाद सूचना पर डीएसपी मुख्यालय पहुंचे और एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर बारिकी से जांच किया, डीएसपी ने बताया कि महिला ने पुलिस को फोन कर नारायणपुर सीओ पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version