Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा मुंडेश्वरी मार्ग में ग्राम बौरई के बीच नहर की चार्ट से पानी में अर्धनग्न अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है, सूचना पर पहुंची चैनपुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी की नहर के चार्ट में एक महिला का शव पड़ा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को पानी में से निकलकर बाहर लाया गया स्थानीय लोगों से पहचान करवाने के प्रयास किए गए, मगर पहचान नहीं हो सकी।
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ लोगों के द्वारा गलत कार्य कर हत्या कर दी गई है और शव लाकर नहर में फेंक दिया गया है, हालांकि शव बरामदगी की सूचना पर कई गांव के लोग मौके पर पहुंचकर शव को देखें मगर किसी के द्वारा पहचान नहीं की जा सकी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया नहर में शव मिलने की सूचना पर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ है, महिला कहां की है, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, पहचान के लिए मर्चरी हाउस में 3 दिन तक शव को रखा जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।