Bihar: बांका साइबर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा ठगी कर रहे 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों साइबर अपराधी खुद को बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी बता सरकारी मोबाइल नंबर एवं ई-शिक्षा कोष का दुरुपयोग कर रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरसल यह साइबर अपराधी सरकारी अधिकारियों के पहचान का इस्तेमाल कर, मोबाइल सिम को अन्य व्यक्तियों के नाम पर पोर्ट कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वही इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अमरपुर के मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि डीईओ बनकर उनके सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
जिसके बाद मामले के गंभीरता को देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अनुपेश नारायण के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें साइबर डीआईयू यूनिट के तकनीकी सहयोग से पटना, नवादा और नालंदा जिलों में छापेमारी की गई। जिसमें चार साइबर अपराधियों को बांका के कटोरिया, पटना के मसौठी, पटना के जीरो माइल, नवादा जिले से गिरफ्तार किया गया है।
Post Views: 154