Home शिवहर शराब तस्कर व पुलिस के बिच हुए मुठभेड़ में गोली लगने से...

शराब तस्कर व पुलिस के बिच हुए मुठभेड़ में गोली लगने से तस्कर एवं गृहरक्षक जख्मी

Bihar:  शिवहर, शिवहर-तरियानी पथ से शराब की बड़ी खेप ले जाने की गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान रविवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना के पास शराब तस्कर और उत्पाद टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। जंहा बोलेरो सवार तस्करों ने उत्पाद टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गृहरक्षक जवान जख्मी हो गए। वही पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई, जिससे एक शराब तस्कर भी जख्मी हो गया। बावजूद इसके बोलेरो और बाइक सवार तस्कर भागने लगे। जिसे नगर थाना और तरियानी थाना पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। इस दौरान उत्पाद टीम ने जख्मी शराब तस्कर व एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब लदी बालेरो को जब्त कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिसके बाद तत्काल जख्मी गृहरक्षक व शराब तस्कर को सदर अस्पताल ले जाया गया। जंहा उनका इलाज जारी है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुशील कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि की है एवं जांच जारी रहने की बात कही है। हालांकि एसडीपीओ ने शराब तस्करों का नाम बताने से परहेज रखा। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया है कि दोनों के पैर में गोली लगी है दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। मामले के सम्बन्ध में बताया गया कि इलाके में शराब की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना पर उत्पाद टीम ने शिवहर-तरियानी पथ में रविवार को जांच अभियान शुरू किया। इस क्रम में बालेरो पर सवार तस्कर आते दिखे। जबकि सुरक्षा को लेकर बालेरो के आगे बाइक चालक भी चल रहा था।

रोके जाने पर उत्पाद टीम ने नगर थाना और तरियानी थाने को सूचना दी। वहीं तस्करों की वाहन का पीछा किया। इधर, दोनों थानों की पुलिस टीम भी एक्शन मोड में आ गई। खुद को घिरते देख तस्करों ने फायरिंग की। जिससे गृहरक्षक जवान संजय कुमार जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में उत्पाद टीम ने भी गोली चलाई। गोली लगने से एक तस्कर भी जख्मी हो गया। शराब लदी बालेरो के साथ एक तस्कर पकड़ा गया। उत्पाद टीम ने जख्मी सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल तस्कर व गृहरक्षक जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से जख्मी गृहरक्षक संजय कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जिला होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकिशोर सिंह ने शासन-प्रशासन से जख्मी जवान का बेहतर इलाज कराने की मांग की है। साथ ही तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

 

 

Exit mobile version