Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि पुलिस टीम शक के आधार पर डकैतों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। घटना के बाद व्यवसायी व स्वजन सहित ग्रामीण दहशत में है। जानकारी के अनुसार राकेश साह, मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में खाद-उर्वरक का व्यवसाय करते है। शुक्रवार की आधी रात बाद गेट तोड़कर घर में घुसे डकैतों ने हथियार के बल पर दंपती को बंधक बना लिया। वहीं राकेश साह के साथ मारपीट भी की। साथ ही बक्सा, पेटी व आलमीरा आदि तोड़कर खाद बिक्री के घर में रखे गए 10 लाख रुपये नकदी व 8 लाख के आभूषण लूट के फरार हो गए। सुदूर ग्रामीण इलाका होने की वजह से सुबह 11:00 बजे लोगों को घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
आपको बता दे की 4 साल बाद शिवहर जिले में डकैती की यह वारदात हुई है। इसके पूर्व अक्टूबर 2020 में पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में डकैतों ने सराफा सह बर्तन व्यवसायी के घर डकैती की थी। एक सप्ताह के भीतर इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया था। जानकारी लेने पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही डकैतों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।