Bihar: शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत शरीफनगर पंचायत के मरहल्ला गांव में शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी की गई। जिस कारण इस घटना में दर्जनों लोग जख्मी हो गए। वही इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित की गई। वहीं आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। थानाध्यक्ष विनय प्रसाद सहित पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है। मौके पर पहुंच एसडीपीओ सुशील कुमार के द्वारा भी स्थिति का जायजा लिया गया। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज रखा है। बताया गया है कि दिन में होली खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था।
दोनों पक्ष के लोगों की पहल के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन शाम ढलने के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष उलझ गए। गाली-गलौज व हाथापाई के बाद मामला रोड़ेबाजी तक पहुंच गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के घरों पर जमकर रोड़बाजी की। साथ ही तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया।
Post Views: 109