Home शिवहर अगले 5 साल में बिहार में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार,...

अगले 5 साल में बिहार में एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार, विकसित प्रदेश बनेगा बिहार : CM नीतीश कुमार

एक करोड़ रोजगार का ऐलान: अगले 5 साल में विकसित बिहार बनेगा | सीएम नीतीश कुमार

Bihar | Shivhar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शिवहर जिले के किसान मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में बिहार में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है और इसके लिए लोगों की औसत आय को दोगुना किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, देकुली धाम में मंदिर जीर्णोद्धार एवं पर्यटकीय विकास कार्यों, शिवहर शहर के रसीदपुर स्थित बस पड़ाव का उद्घाटन किया। साथ ही 58.57 करोड़ रुपये की 103 विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने किसान मैदान में जनसभा को संबोधित किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए उद्योगों की स्थापना, डेयरी एवं मत्स्यपालन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए अलग विभाग का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः शुरू किया जा रहा है और मखाना उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को पहले दस हजार रुपये की सहायता दी गई है और अब उनके कार्य के आधार पर दो-दो लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी। उन्होंने पेंशन राशि बढ़ाए जाने का जिक्र करते हुए बताया कि इससे 1.14 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है।

सीएम ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए गए हैं। हर प्रखंड में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी। सदर अस्पतालों को विशिष्ट बनाया जाएगा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का और विकास किया जाएगा। साथ ही निजी अस्पतालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2005 से पहले की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी थी। लेकिन आज राज्य में हर घर नल-जल, बिजली, सड़क और पक्की नालियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अब बिहार बदल चुका है और आने वाले वर्षों में यह देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा होगा।

Exit mobile version