Home चैनपुर हरसू ब्रह्म जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक...

हरसू ब्रह्म जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन-पूजन भव्य भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हरसू ब्रह्म जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, चैनपुर धाम में भव्य आयोजन

Harso Brahm Dham Channelpur

Bihar, कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर बाजार स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम में मंगलवार को श्री हरसू ब्रह्म महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु धाम पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरसू ब्रह्म न्यास समिति के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया है। दोपहर तक करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है, जहां भोजन, आवास एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह निशुल्क रखी गई हैं।

जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार मदन राय सहित कई नामी-गिरामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। रात्रि में श्री हरसू ब्रह्म महाराज का विशेष श्रृंगार एवं पूजन किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ।

सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम
विधि-व्यवस्था को लेकर चैनपुर के सीओ सह हरसू ब्रह्म न्यास समिति के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। बड़ी गाड़ियों को बाजार में प्रवेश से पहले ही रोककर मदरसे के पीछे बनाए गए स्टैंड में खड़ा कराया जा रहा है। वहीं, प्रत्येक नाके पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।

आयुष्मान योजना को लेकर श्रद्धालुओं को किया गया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान आयुष हेल्थ केयर द्वारा श्रद्धालुओं को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद विकास सिंह ने बताया कि चकिया रोड, आलू मिल चौराहा के पास स्थित आयुष हेल्थ केयर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध है। मरीजों को इलाज के लिए किसी भी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ता है, साथ ही एंबुलेंस की भी पूरी व्यवस्था है। इस संबंध में श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर हरसू ब्रह्म न्यास समिति के बड़ी संख्या में सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरा वातावरण भक्ति, आस्था और उल्लास से सराबोर नजर आया।

Exit mobile version