Bihar: शिवहर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा श्यामपुर भटहां थाने में तैनात होमगार्ड जवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से रायफल की 25 कारतूस भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार होमगार्ड जवान की पहचान पहाड़पुर निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर श्यामपुर भटहां थाना के अवर निरीक्षक भरत कुमार सिंह ने आरोपित होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया तथा मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के द्वारा मामले को गंभीर बताया गया। उन्होंने कहा आरोपित जवान को जेल भेजा जायेगा तथा सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान राहुल कुमार श्यामपुर भटहां थाने में प्रतिनियुक्त है। दरसल बुधवार को थाने में ड्यूटी कर वह अपने घर के लिए निकला था। इसी दौरान उसने रास्ते में कहीं पर जमकर शराब पी ली। शराब के अधिक नशे के कारण वह झिटकाहीं पुल के तरफ जाने वाली सड़क के किनारे गिर पड़ा। एक वर्दीधारी व्यक्ति को सड़क किनारे गिरा देखकर स्थानीय लोगों ने एसपी को मोबाइल पर काल कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अवर निरीक्षक भरत कुमार सिंह के नेतृत्व में श्यामपुर भटहां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जंहा जांच के दौरान वर्दीधारी की पहचान पहाड़पुर गांव निवासी होमगार्ड जवान राहुल कुमार के रूप में की गई।
जाँच के क्रम में उसे शराब के नशे में पाया गया। साथ ही उसके पास से रायफल का 25 कारतूस मिला। एसपी को सूचना देते हुए पुलिस टीम आरोपित जवान को लेकर थाने पहुंची। बताया जा रहा है की आरोपित जवान को ड्यूटी के बाद उक्त कारतूस को थाने में जमा करना था किन्तु उसने कारतूस जमा नहीं किया और थाने से अपने घर के लिए निकल गया। रास्ते में शराब पी ली। नशा अधिक होने के कारण सड़क के किनारे गिर गया।
Post Views: 36