Bihar/बांका: बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामलों में शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए तीन टोला सेवकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच पूरी होने और दिए गए स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाए जाने के बाद की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बर्खास्त किए गए टोला सेवकों में मध्य विद्यालय लौगांय के अमोद कुमार रजक, प्रोन्नत मध्य विद्यालय विश्वासपुर के प्रकाश रजक तथा प्राथमिक विद्यालय लौगांय एससी के प्रिंस कुमार रजक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को भरको गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने तीनों टोला सेवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होने पर शिक्षा विभाग द्वारा तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब विभाग को संतोषजनक नहीं लगा।
इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार यादव के निर्देश पर विभागीय जांच कराई गई। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीनों टोला सेवकों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों द्वारा इस तरह कानून का उल्लंघन करना गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी का निर्णय लिया गया है।