Home बाँका अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 4 करोड़ की ठगी,...

अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 4 करोड़ की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

Bihar: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड सं0-10 के गोला चौक निवासी राकी कुमार पर झारखंड के एक व्यवसायी के द्वारा करीब 4 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। पीड़ित व्यवसायी झारखंड के पलामू जिले के हैदरपुर थाना क्षेत्र के पैचरिया गांव निवासी सुधीर कुमार बताए जा रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है आरोपी राकी कुमार ने रांची में व्यापार करने और निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिया है। सुधीर कुमार के अनुसार रकम अलग-अलग किस्तों में एचडीएफसी बैंक की शाखा बरियातू रांची, आईसीआईसीआई बैंक द्वारका सेक्टर-6 नई दिल्ली, आईसीआईसीआई बैंक जनकपुरी बी ब्लाक नई दिल्ली समेत कई खातों में ट्रांसफर की गई। पार्टी का विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में आरोपी ने एक किस्त पर करीब एक करोड़ रुपये मुनाफे सहित लौटाया था। किन्तु बाद में रकम लौटाना बंद कर दिया।

वही शेष राशि मांगने पर टालमटोल किया जाने लगा। जिसके बाद व्यवसायी सुधीर कुमार अमरपुर पहुंच केस दर्ज कराया। इधर आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया है। आरोपित के पिता राजेश साह अमरपुर में यात्री बस चलते है। राकी रांची में ही रहता था। शहर में चर्चा है कि राकी कुमार ने बाहरी लोगों के साथ-साथ अमरपुर के कुछ व्यवसायियों से भी लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की है। लोग इसे सुनियोजित धोखाधड़ी बता रहे हैं। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

 

Exit mobile version