Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखमनपुर में दिपावली की रात जुआ खेलने के विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को गोली लगी है, हालांकि गोली सर को छूते हुए निकल गई जिस कारण से युवक की जान बच गई फिर भी वह घायल हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल की पहचान रोहित पासवान पिता मोती पासवान के रूप में हुई है, वही गोली की आवाज सुनकर दोनों पक्षों के काफी लोग जुट गए और जमकर मारपीट हुई जिसमें अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है घायलों में प्रथम पक्ष से पांच लोगों पर नामजद प्राथमिक के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष से दो लोग घायल है घायलों में राहुल एवं सोनू कुमार का नाम शामिल है, जिनके द्वारा चैनपुर थाने में कुल 14 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिक दर्ज करवाई गई है दिए गए आवेदन में मेढ़ के पैक्सध्यक्ष लाल बहादुर बिंद पिता स्वर्गीय भोला बिंद के द्वारा बताया गया है दूसरे पक्ष के सभी 14 लोग गुट बनकर आए और राहुल बिंद और सोनू कुमार पर लाठी डंडा और रॉड से हमला कर दिए जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब वह घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गए तो इनके पीछे दुबारा फिर से संबंधित लोगों के द्वारा घर पर हमला कर दिया गया एवं घर में ही स्थित किराना दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान के काउंटर में रखे 90 हजार रुपए लूट लिया गया।
वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिसमें दोनों पक्षों के घर के कुछ बच्चे भी मौजूद थे उस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और बात बढ़ गई, पैक्सध्यक्ष के पक्ष से गोलीबारी करने की बात बताई जा रही है जिसमें रोहित पासवान घायल हो गए हैं।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट गोलीबारी का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रथम पक्ष से रोहित पासवान पिता भोला पासवान एवं दीना पासवान पिता स्वर्गीय बैजनाथ पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से लाल बहादुर बिंद पिता स्वर्गीय भोला बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है, इसके साथ ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है, मामले में जांच करते हुए अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।