Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने वहां उपस्थित चौकीदार वह कुछ लोगों से पूछताछ किया पुलिस की खोजबीन में धान के खेत में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ वहां पर एक काले रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस के हाथ लगी, पूछे जाने पर वहां तैनात चौकीदार द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल मारपीट करने वाले का है जो भीड़ जमा होते देख मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए।
पुलिस लोडेड कट्टा व बाइक को जब्त कर थाने ले आयी इसके बाद चौकीदार के अनुसार भगवानपुर गांव निवासी अभय कुमार, अरविंद कुमार और मसही गांव के विपिन खरवार को नामजद आरोपित बनाया गया तथा इसके अलावे 20 अज्ञात बदमाशों के ऊपर प्राथमिक दर्ज की गई है इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रजय कुमार ने बताया कि तीन नामजद लोगों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।