Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी करजांव के समीप स्थित पैक्स गोदाम में वन विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए कृष्ण मृग सांभर एवं साहिल के कांटे बरामद किए गए हैं, मामले को लेकर वन विभाग की टीम के द्वारा ग्राम करजांव के निवासी एक व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को यह सूचना मिली थी कि पैक्स गोदाम में वन जीव के काफी संख्या में अवशेष रखे हुए हैं, सूचना पर वनपाल राकेश कुमार सहित अन्य वनकर्मियों के द्वारा छापामारी की गई पैक्स गोदाम के ताला को तोड़कर जब अंदर टीम ने प्रवेश किया तो देखा एक बोरे में साहिल के कांटा सांभर कृष्ण मृग के सिंग रखे हुए हैं जहां से उसे वन विभाग की टीम के द्वारा बरामद कर लिया गया।
मामले में जानकारी लेने पर कैमूर डीएफओ चंचल प्रशासन के द्वारा बताया गया कुछ माह पूर्व चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी करजांव के पास एक हिरण मारने का मामला सामने आया था, जिसकी एक वीडियो भी वायरल हुई थी जांच पड़ताल के दौरान मामले में प्राथमिक की दर्ज करने के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था, जिसमें एक करजांव गांव के निवासी कृपा शंकर तिवारी भी थे, उसी व्यक्ति द्वारा टैक्स गोदाम की देखरेख की भी की जाती हैं, जिस गोदाम से सिंग व साहिल के कांटे बरामद हुए हैं।
सूचना यह भी है कि करजी में हिरण मारकर उसके मीट बेचने का काम लोगों के द्वारा किया जाता है सिंग की तस्करी भी लोगों के द्वारा की जाती हैं, पैक्स गोदाम से बरामद साहिल का कांटा सिंग आदि की बरामदगी इस बात की पुष्टि कर रही है, मामले में कृपा शंकर तिवारी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है, इस कार्य में जितने लोगों की भी संलिप्तता होगी सभी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।