Home चैनपुर शटर तोड़कर पैक्स गोदाम से 700 बोरा धान की चोरी प्राथमिकी दर्ज

शटर तोड़कर पैक्स गोदाम से 700 बोरा धान की चोरी प्राथमिकी दर्ज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव पंचायत के पैक्स गोदाम से शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों के द्वारा शटर तोड़कर 700 बोरा धान चोरी कर लेने का मामला सामने आया है चोरी के मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

धान चोरी की जानकारी देते हुए नंदगांव के पैक्स अध्यक्ष सह चैनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलवंत सिंह के द्वारा बताया गया नंदगांव पंचायत के ग्राम महुला से पश्चिम पोखरे के पास किसानों से धान अधिप्राप्ति कर इनके द्वारा सरकारी गोदाम में धान रखा गया था, शुक्रवार की रात पैक्स गोदाम का शटर तोड़ लगभग 700 बोरा धान चोरो के द्वारा ले जाएगा गया, सुबह जब सूचना मिली तब यह गोदाम पर पहुंचे तो पूरा सटर टूटा हुआ सड़क की तरफ फेंका हुआ पाया गया, धान की बोरियां भी बिखरी हुई थी, अगल-बगल धान भी गिरे हुए थे।

पूरा माजरा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी बड़े वाहन में लोहे के तार को फंसाते हुए शटर में फंसा कर जबरन खींचा गया है जिस कारण से पूरा शटर उखड़ कर बाहर आ गया, जिसके बाद इत्मीनान से गाड़ी पर धान लोड करते हुए चोरी कर ली गई है, दरअसल जिस जगह पर पैक्स का गोदाम स्थित है वहां पर आबादी नहीं है वहां से लगभग 700 मीटर की दूरी पर बस्ती है, जिस कारण से रात के पहल चोरों को द्वारा इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया पैक्स गोदाम से धान चोरी के मामले को लेकर सुबह में सूचना मिली, तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजकर जांच करवाया गया है, मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Exit mobile version