Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पति पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में पीड़ित दंपति के द्वारा आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम मुड़ी के निवासी शिवाजी सिंह ने बताया है वह इलाज करने के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे, वापस लौटने पर पत्नी चंदा देवी के द्वारा बताया गया गांव के ही ओम प्रकाश सिंह पिता वीरेंद्र सिंह सूरज पटेल पिता स्वर्गीय मुरारी सिंह सहित कुल तीन लोग जब चंदा देवी गौशाला से वापस अपने घर लौट रही थी तो लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी आरोपियों के द्वारा बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया गया, मारपीट में चंदा देवी के कपड़े भी फट गया जिस कारण से वह बेपर्दा हो गई, स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने के बाद पीड़ित महिला अपने घर पहुंची, यह जानकारी पत्नी चंदा देवी के द्वारा दी गई।
मामले को लेकर पति शिवाजी सिंह के द्वारा आरोपियों के घर इस घटना की शिकायत करने के लिए पहुंच गया, उस दौरान आरोपियों के द्वारा शिवजी सिंह के साथ भी लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां से दोनों पति-पत्नी चैनपुर थाना पहुंचे दोनों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जिसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया पति-पत्नी के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।